scorecardresearch

Electoral Bonds Case: 2019 से अब तक खरीदे गए 22,217 चुनावी बॉन्ड, SBI ने हलफनामा दाखिल कर SC को दी जानकारी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड्स का डेटा चुनाव आयोग को सौंप दिया है. अब इस मामले पर एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. एसबीआई ने कोर्ट को बताया है कि चुनावी बॉन्ड से जुड़ा ब्योरा आयोग को उपलब्ध करा दिया गया है.

State Bank of India (SBI) has handed over the data of electoral bonds to the Election Commission after the strictness of the Supreme Court. Now SBI has filed an affidavit in the Supreme Court on this matter.