scorecardresearch

Mumbai के स्लम इलाके में शिक्षा से गरीब बच्चों का जीवन संवारने की अनोखी कोशिश, देखिए ये रिपोर्ट

मुंबई के दहिसर इलाके में पिछले 10 साल से झुग्गी बस्ती के बच्चों के लिए एक अनूठी कोचिंग क्लास चल रही है जहां गरीब बच्चे मुफ्त में शिक्षा पा रहे हैं. 2013 में मदद के मकसद से 2 बच्चों से शुरू हुई इस कोचिंग क्लास में अब करीब 170 बच्चे हैं और इन्हें पढ़ाने वाले भी करीब 23 शिक्षक हैं जिनमें से ज्यादातर महिलाएं हैं.

For the last 10 years, a unique coaching class has been running for slum children in Dahisar area of Mumbai, where poor children are getting free education. This coaching class, which started with 2 children in 2013 to help them, now has about 170 children and there are about 23 teachers teaching them, most of whom are women.