केरल के कोच्चि तट से 38 नौटिकल माइल दूर एक कार्गो शिप डूब गया. इंडियन कॉस्ट गार्ड और नेवी ने सभी 24 क्रू मेंबर्स को बचा लिया. जहाज पर 640 कंटेनर थे, जिनमें कैल्शियम कार्बाइड और फर्निश ऑयल जैसे खतरनाक केमिकल्स थे. रेस्क्यू ऑपरेशन में नेवी के आईएनएस सतपुरा और आईएनएस सुजाता शामिल थे. तेल रिसाव की जांच के लिए हवाई निगरानी जारी है.