ये खबर सरकारी अस्पतालों की बदइंतजामी से जुड़ी है. देश की बड़ी आबादी सरकारी अस्पतालों के भरोसे है. जहां उसे सस्ता इलाज मिलता है. लेकिन ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में हालात चिन्ताजनक हैं. कई बार यहां से चौंकाने वाली खबरें भी आती हैं. महाराष्ट्र में नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में दो दिनों के अंदर 31 मरीजों की मौत हो गई. अभी इस मामले की जांच रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन आरोप है कि इसके लिए काफी हद तक अस्पताल जिम्मेदार है. अगर ऐसा है तो इस मामले में सख्त कदम उठाना जरुरी है. साथ ही सरकारी अस्पतालों की हालत ठीक करने के लिए हॉर्न बजाना जरूरी है.
This news is related to the mismanagement of government hospitals. A large population of the country is dependent on government hospitals. Where he gets cheap treatment. But the situation in most government hospitals is worrying. Sometimes shocking news also comes from here