पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 इलाके में मौजूद उत्तरा गुरुवायुरप्पन मंदिर में इन दिनों जश्न का माहौल है. उसकी वजह है 34वां वार्षिक समारोह. उत्सवम जो पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है.उत्सव की शुरुआत 10 मई को हुई थी और आज इस समारोह का समापन है. लिहाजा भक्तों में उत्साह चरम पर है. दक्षिण भारत के बहुत से कृष्ण भक्त यहां पहुंचे हुए हैं.ये मंदिर भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है. जिन्हें गुरुवायुरप्पन के रूप में पूजा जाता है.
There is an atmosphere of celebration these days in the Uttara Guruvayurappan temple located in East Delhi's Mayur Vihar Phase 1 area. The reason for that is the 34th annual function. Watch the video to know more.