scorecardresearch

4जी नेटवर्क ने बदली छत्तीसगढ़ के आदिवासी परिवारों की दुनिया, देखें कैसे बदली तस्वीर

छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों की तस्वीर बदलने लगी है. यहां सरकार की कोशिशों से बिछाए गए 4 जी नेटवर्क के जाल का फायदा मिलने लगा है. इसी का नतीजा है कि इलाके में न केवल लोग जागरुक हो रहे हैं बल्कि शिक्षा का ढर्रा भी बदल रहा है. इस बदलाव की शुरुआत कोविड के दौर में तब हुई जब लोगों को जागरुक करने के लिए मुहिम चलाई जा रही थी.

The picture of Naxal affected areas in Chhattisgarh have changed with 4G network. Watch this report to know more.