scorecardresearch

Holi 2023: भगवान द्वारिकाधीश की 58 वीं परिक्रमा शुरू, राजस्थान के झालरापाटन में हुआ आयोजन

राजस्थान के झालरापाटन में भगवान द्वारिकाधीश की 58वीं परिक्रमा यात्रा में ये अद्भुत रंग देखने को मिले. इस परिक्रमा यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, जगह-जगह पुष्प वर्षा के बीच ढोल की थाप श्रद्धालु भक्ति के रंग में रंगे नजर आए. नाचते-गाते महिलाओं और पुरुषों का हुजूम बिना थके यात्रा में चलते रहे और साढ़े तीन कोसी यात्रा पूरी की. इस पूरी यात्रा में श्रद्धालु गुलाल के साथ भगवान द्वारिकाधीश के साथ फागोत्सव मनाते हुए बढ़ते रहे.

These wonderful colors were seen in the 58th Parikrama Yatra of Lord Dwarkadhish in Jhalrapatan, Rajasthan.