scorecardresearch

तेजस का अपग्रेडेड वर्जन तैयार, BVR मिसाइल से लैस होगा AMCA

पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान की हेकड़ी निकालने के लिए भारत आज ऐसे ऐसे हथियार और रक्षा उपकरण तैयार कर रहा है, जो पूरी दुनिया को चौंका देंगे. देश में ही 5TH जेनरेशन के एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट यानी AMCA बनाने की भी तैयारी हो रही है. इसका पहला प्रोटोटाइप साल 2026 तक सामने आने की उम्मीद है. अभी तक दुनिया में सिर्फ 4 देश ही ऐसे फाइटर जेट इंजन बनाते हैं, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और फ्रांस शामिल हैं. यानी अब इस ताकत को हासिल करने वाला भारत पांचवां देश हो जाएगा.

Preparations are also being made to make 5TH Generation Advanced Medium Combat Aircraft include AMCA for Indian air force