उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में 6 टन का ओम चिह्न स्थापित कर दिया गया. इस दौरान वहां पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. कांसे से बने इस भारी वज़न के चिह्न को क्रेन के ज़रिये स्थापित किया गया. अब देश-विदेश से केदारनाथ पहुंचने वाले भक्त भगवान शिव के अति इस ओम चिह्न के दर्शन करके पूजा-अर्चना भी कर सकते हैं.
A 6-tonne Om symbol was installed at Kedarnath Dham in Uttarakhand. During this, worship was done there with complete rituals. This heavy weight sign made of bronze was installed with the help of a crane. Now the devotees reaching Kedarnath from India and abroad can offer prayers to Lord Shiva after seeing this Om symbol.