scorecardresearch

Mizoram Girl: मिजोरम में बच्ची की देशभक्ति से भावुक हुए गृहमंत्री, दिया गिटार का तोहफा

Mizoram Girl: गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर मिजोरम पहुंचे थे और उनका कार्यक्रम था असम राइफल्स के प्रांगण में... तभी एक 7 साल की बच्ची ने अपना परफॉर्मेंस दिया. उसने ए आर रहमान का वंदे मातरम गाना गाया, जिसे सुनकर गृह मंत्री अमित शाह मंत्र मुग्ध हो गए. बच्ची एस्तर लाल दुआवमी हनामते की मासूम आवाज़ में देशभक्ति का ऐसा जज़्बा था कि खुद अमित शाह भी भावुक हो गए.