scorecardresearch

रिटायरमेंट के बाद 72 साल के इस बुजुर्ग ने शुरू की गौरैया को बचाने की मुहिम, कुछ इस तरह करते हैं देखभाल

बेंगलुरु में एक बुजुर्ग रहते हैं जो गुम गई गौरैया को हमारी जिंदगी में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं. 72 साल के इस बुजुर्ग स्पैरो मैन एडविन जोसफ़ ने रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी गौरैयों के नाम कर दी है. उनका घर गौरैया, कबूतर, बुलबुल की आवाज़ से गूंजता रहता है. लगभग 15 साल से इन परिंदों की आवाज़ ही जोसफ़ की अलार्म घड़ी है. एडविन ने अपने घर में परिंदों के लिए आर्टिफिशियल घोंसले बनाए हैं. जोसफ़ परिंदों को बाजरा, खरा मिक्सचर, चावल, रोटी या घर पर जो बनता है वो सब खिलाते हैं. देखें पूरी खबर.

Sparrows are becoming extinct everywhere, including in India. A 72-year-old man in Bengaluru is making his efforts to save the bird. He has installed artificial nests where he feeds hundreds of sparrows.