scorecardresearch

Tiger Population In India: भारत में बाघों की तादाद में जबरदस्त इजाफा, जानिए देश में कितनी है इनकी संख्या

बाघों के सरंक्षण को लेकर खूब काम किया गया. बाघों को बचाने के मकसद से साल 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत की गई. सरकारों के अलावा इस दिशा में कई वन्यजीव प्रेमियों की भी अहम भूमिका रही. इन्हीं कोशिशों का नतीजा है कि आज दुनियाभर के कुल बाघों की 75 फीसदी आबादी हिन्दुस्तान के जंगलों में बसती है.

Project Tiger was started in the year 1973 to save tigers. Today, 75 percent of the total tiger population of the world resides in the forests of India. Watch the Video to know more.