scorecardresearch

Punjab Police के एक सिपाही ने खोली Cricket Academy, गांव की बेटियों को बनाना चाहते हैं नेशनल लेवल का Cricketer

जिद और जुनून को जब मकसद मिल जाए तो एक मिशन बन जाता है. पंजाब पुलिस के एक सिपाही ने अपने गांव की बेटियों को नेशनल लेवल का क्रिकेटर बनाने के लिए एक ऐसा ही मिशन बना लिया है. गुलाब सिंह नाम के इस सिपाही ने ना सिर्फ अपने खेत को क्रिकेट ग्राउंड में तब्दील कर दिया. बल्कि खेती बाड़ी से होने वाली आमदनी और सैलरी को भी बेटियों की ट्रेनिंग पर खर्च कर देते हैं. इनकी एकेडमी की लड़कियों ने गांव का नाम रोशन करना शुरू भी कर दिया है.

When stubbornness and passion meet a purpose, it becomes a mission. A constable of Punjab Police has made one such mission to make the daughters of his village national level cricketers. This soldier named Gulab Singh not only converted his farm into a cricket ground.