scorecardresearch

Pune में एक युवती पर उसके दोस्त ने किया जानलेवा हमला, राहगीरों की सूझ-बूझ से बची लड़की की जान

महाराष्ट्र के पुणे में एक युवती पर उसके दोस्त ने जानलेवा हमला किया. ये दुस्साहसिक घटना उसने बीच सड़क पर दिनदहाड़े अंजाम देने की कोशिश की. ये पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई. अचानक हुए इस डरा-सहमा देने वाले वाकये में युवती घायल हो गई. हालांकि इस दौरान आसपास के राहगीरों ने मौके पर ही हमलावर से लड़की को बचा लिया. फिलहाल वक्त रहते युवती को हमलावर से जिस तरह राहगीरों की ओर से बचाया गया. इसको लेकर सोशल मीडिया पर सराहना हो रही है.

In Pune, Maharashtra, a young woman was attacked by her friend. He tried to execute this audacious incident in the middle of the road in broad daylight. This entire incident was captured in a CCTV. The girl got injured in this frightening incident that happened suddenly.