रफ्तार की ये सौगात सिर्फ रेल नेटवर्क के जरिए ही नहीं सरकार दे रही है बल्कि सड़कों को भी कुछ इसी तरह तैयार किया जा रहा है कि समय की बचत हो और सुविधाजनक बने. तभी तो जम्मू कश्मीर में नई सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. करीब 35 हजार करोड़ की लागत से जम्मू श्रीनगर को ऑल वेदर कनेक्टिविटी की सौगात मिलने वाली है. टनल इन सड़कों की पहचान होंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस योजना पर खास नजर रख रहे हैं.
The government is giving this gift of speed not only through the rail network, but the roads are also being prepared in such a way that time is saved and it becomes convenient. That's why a network of new roads is being laid in Jammu and Kashmir.