scorecardresearch

Delhi के Yashobhoomi Convention Center में देखने को मिली संस्कृति परंपरा की अनोखी झलक

दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ट्रेवल एक्सपो की ख़ास झलक आपको दिखाते हैं जिसमें 28 राज्यों के पर्य़टन विभाग और टूरिज़्म बोर्ड के साथ-साथ 50 विदेशी टूरिज़्म बोर्ड भी पहुंचे. दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में 19 फरवरी से शुरू हुए इस ट्रैवल एक्सपो का आज समापन हो गया. देखिये हमारे संवाददाता मनीष चौरसिया की ये रिपोर्ट