हमारा देश जितना विशाल है उतनी ही विराट हमारी संस्कृति है. हमारे तीज त्योहार इस संस्कृति को और समृद्ध बनाते हैं. उत्तर से दक्षिण तक उत्सव का ये उल्लास अलग-अलग रूपों में दिखाई देता है. तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में नवरात्रि की समाप्ति पर अनोखी परंपरा देखने को मिलती है. दरअसल यहां 11 अम्मान सप्पारा जुलूस भव्य तरीके से निकाला गया. इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
A unique procession was taken out in Tirunelveli, Tamil Nadu at the end of Navratri.