scorecardresearch

Abhivyakti Garba Mahotsav: भोपाल में अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव का आयोजन, रंग-बिरंगे परिधानों में नजर आए लोग

मध्य प्रदेश में भी गरबा के रंग बिखरे हैं. भोपाल के भेल दशहरा मैदान में अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके दूसरे दिन गरबा की धूम रही, अलग-अलग ग्रुप में आए लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. हर कोई यहां अलग अलग अंदाज में मां की आराधना करता दिखा. गरबा में शामिल होने पहुंचे कलाकार ना सिर्फ रंग-बिरंगे परिधानों में नजर आए, बल्कि उनका अंदाज़ भी कुछ अलग दिखा. किसी ने देवता का स्वरूप धारण किया तो कोई यहां चंद्रयान - 3 की सफल लॉन्चिंग का मैसेज लेकर मैदान में उतरा.

Abhivyakti Garba Mahotsav is being organized at BHEL Dussehra ground in Bhopal. People from different groups participated in it. Watch the Video to know more.