scorecardresearch

Abu Dhabi: अबू धाबी में जारी है बेशकीमती हीरों की प्रदर्शनी... 830 करोड़ की हीरों की चमक धमक ने खींचा सबका ध्यान

अबू धाबी में 830 करोड़ रुपये की कीमत वाले हीरों की प्रदर्शनी आयोजित की गई है. सोथबी द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में दुनिया भर के आठ दुर्लभ हीरे प्रदर्शित किए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा 10 कैरेट के नीले हीरे की हो रही है, जिसे दक्षिण अफ्रीका में खोजा गया और जिसकी नीलामी 166 करोड़ रुपये में होने की उम्मीद है.