scorecardresearch

Jaahnavi Kandula Accident: यूएस में भारतीय छात्रा की मौत पर हंसने वाले पुलिसकर्मी पर एक्शन

अमेरिका के सिएटल में भारतीय छात्रा की सड़क हादसे में मौत के मामले में पुलिस अधिकारी पर और सख़्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. हादसे के बाद हंसने वाले इस अधिकारी को बिना वेतन के छुट्टी पर भेजने की सिफ़ारिश की गई है. सिएटल पुलिस विभाग के पुलिस अधिकारी डेनियल ऑड्रर ने हादसे के बाद भारतीय छात्रा जाह्नवी की मौत का मजाक उड़ाया था.

Punishment for police officer in a death of jaahnavi kandula accident in America Seattle