प्राइवेसी यानी हमारी निजी जिन्दगी, जिसमें हम किसी और की दखलअंदाजी नहीं चाहते और किसी को ये लाइन पार करनी भी नही चाहिए. ये मुद्दा इसलिए गर्म है क्योंकि फिल्म एक्ट्रेस आलिया भट की चोरी-छिपे एक तस्वीर खींची गई. ये बात ठीक है कि फिल्मी सितारों की निजी जिन्दगी से जुड़ी तस्वीरें लोग देखना चाहते हैं लेकिन सवाल है कि क्या इसके लिए सेलिब्रेटिज की प्राइवेसी का सम्मान नहीं होगा? किसी महिला की चोरी छिपे फोटो खींचना एक तरह से सुरक्षा से जुड़ा मामला भी है.
Actress Alia Bhatt’s leaked photos, allegedly clicked secretly have sparked the debate on privacy. Watch this video to know more.