scorecardresearch

Adi Kailash Yatra: आदि कैलाश यात्रा आज से शुरू, पिथौरागढ़ में शिव भक्तों में दिखा उत्साह

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आज से भगवान शिव के धाम आदि कैलाश और ओम पर्वत की पवित्र यात्रा प्रारम्भ हो गई है. शिव भक्तों के लिए यह यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि मान्यता है कि भगवान शंकर स्वयं अपने परिवार, अर्थात माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय के साथ, यहाँ निवास करते हैं. यात्रा हल्द्वानी और धारचूला से शुरू हो रही है. कुमाऊं मंडल विकास निगम के अनुसार इस वर्ष अब तक कुल 102 श्रद्धालु इस पावन यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं तथा 13 तीर्थयात्रियों के दल आदि कैलाश की यात्रा करेंगे.