भारत के कुछ शहरों में पानी बेहिसाब और बेफिजूल बहाया जा रहा है. तो वहीं कुछ शहर ऐसे हैं कि जहां पानी की किल्लत इतनी ज्यादा है कि लोगों को पीने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है.गर्मी ने अभी अपने तीखे तेवर भी नहीं दिखाने शुरू किए. उससे पहले ही देश के कई राज्यों में पानी की किल्लत होने लगी है. बीते कई दिनों से बैंगलुरु में पानी की कमी का मुद्दा लोगों की जुबां पर है. ऐसे में वहां के हालात से सबक लेते हुए मिनी मुंबई यानी इंदौर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. यहां के प्रशासन ने 30 जून तक बोरिंग पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है.
In view of the decreasing water level in Indore, Madhya Pradesh, new boring has been banned from March 18 to June 30. And if someone is found boring without permission, a provision of two years imprisonment has also been made.