scorecardresearch

Ayodhya और Kashi के बाद अब Mathura के बांके बिहारी मंदिर के कायाकल्प की तैयारी शुरू, इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली मंजूरी

अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के कायाकल्प की तैयारी शुरू हो गई है. इलाहाबाद हाई कोर्ट से इसे हरी झंडी मिलने के बाद अब सरकार ने भी इसके लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. GNT के पास बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर सरकार का पूरा ऐक्शन प्लान है. यानी सरकार वहां क्या क्या करेगी. भक्तों के लिए क्या इंतज़ाम होंगे और कॉरिडोर तैयार होने के बाद मंदिर कैसा दिखेगा. ये सब हमारी इस रिपोर्ट में.

After Ayodhya and Kashi, now preparations have started for the rejuvenation of Banke Bihari Temple of Mathura. After getting the green signal from Allahabad High Court, now the government has also fully geared up for it.