BJP के बाद आज महाविकास अघाड़ी ने भी महाराष्ट्र में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किसानों के 3 लाख तक कर्जमाफी का वादा किया. साथ ही ग्रेजुएट-डिप्लोमाधारकों को 4 हजार रुपय मासिक भत्ता देने का वादा भी किया. महिलाओं को 3 हजार रुपये मासिक सहायता देने का भी ऐलान किया. कांग्रेस ने कहा कि अगर सत्ता में आए तो आरक्षण सीमा 50 फीसदी से बढ़ा देंगे.