ऐसा लगता है मॉनसून महाराष्ट्र में भी दस्तक दे चुका है. महाराष्ट्र के संभाजीनगर में कड़क धूप के बाद कल से मूसलाधार बारिश शुरु हुई. इसकी वजह से लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली. तेज हवाएं भी बारिश के दौरान चलने लगी. मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में पानी जमा हो गया.
Looks like monsoon has knocked in Maharashtra as well. In Maharashtra's Sambhajinagar, torrential rains started from yesterday after strong sunshine. Due to this, people got some relief from the heat.