scorecardresearch

Wagh Bakri Tea के मालिक Parag Desai की मौत के बाद फिर गरमाया आवारा कुत्तों का मामला, जानिए इसपर क्या बोले लोग

आज का मुद्दा स्ट्रे डॉग्स यानी आवारा कुत्तों के खतरे से जुड़ा है. आवारा कुत्तों की समस्या से लगभग हर शहर जूझ रहे हैं. गुजरात के बड़े कारोबारी और वाघ बकरी टी ग्रुप के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई की मौत के बाद स्ट्रे डॉग्स को लेकर एक बार फिर खतरे की घंटी बजी है. अहमदाबाद में 49 साल के पराग देसाई की मौत की वजह उनके घर के पास मौजूद आवारा कुत्ते बने. बताया जा रहा है कि पराग देसाई जब अपने घर के पास वॉक कर रहे थे, इसी दौरान आवारा कुत्तों ने उन पर हमला करने की कोशिश की, जब वो कुत्तों से बचने के लिए भागे तो गिर पड़े जिसमें उनको गंभीर चोटें आईं. और जानकारी दे रहे हैं हमारे सहयोगी बृजेश दोशी.

Today's issue is related to the menace of stray dogs. Almost every city is struggling with the problem of stray dogs. After the death of Parag Desai, a big businessman of Gujarat and executive director of Wagh Bakri Tea Group, alarm bells have rung once again regarding stray dogs