scorecardresearch

Chandrayaan-3 की सफलता के बाद Rajasthan Government के खेल मंत्री Ashok Chandna का बयान हुआ वायरल, आप भी देखें

राजस्थान सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना का चंद्रयान-3 पर दिया एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में एक कार्यक्रम के बाद जब उनसे चंद्रयान की सफलता को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, चांद पर जो यात्री गए हैं, उन्हें वो सलाम करते हैं. वैसे आपको बता दें कि चंद्रयान-3 में कोई अंतरिक्ष यात्री नहीं गया है.

A statement given by Sports Minister Ashok Chandna in Rajasthan government on Chandrayaan-3 went viral on social media. In fact, after a program at Sawai Man Singh Stadium in Jaipur, when he was asked about the success of Chandrayaan, he said that he salutes the travelers who have gone to the moon. By the way, let us tell you that no astronaut has gone in Chandrayaan-3.