scorecardresearch

Agenda Aaj Tak 2025: सज गया एजेंडा आजतक का मंच, स्वागत भाषण में Kalli Purie ने साझा की Putin के ऐतिहासिक इंटरव्यू की कहानी

इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने 'एजेंडा आज तक 2025' के मंच से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ऐतिहासिक इंटरव्यू की कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि रशियन टीम ने महीनों की जांच और रेटिंग्स देखने के बाद आज तक को चुना. कली पुरी ने कहा, 'ये सिर्फ आज तक की जीत नहीं, ये हमारे देश की जीत थी.' उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय टीम ने क्रेमलिन में भी अपनी शर्तों पर काम किया. कली पुरी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और चैनल के सामाजिक सरोकारों का जिक्र करते हुए दर्शकों को अपना असली इनाम बताया.