scorecardresearch

Mission Divyastra: स्वदेशी रक्षा तकनीक को मिली नई उड़ान,अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण रहा कामयाब..पीएम मोदी ने दी बधाई

देश की सबसे घातक मिसाइल अग्नि 5 से जुड़ा मिशन दिव्यास्त्र पूरा हुआ. अब लंबी दूरी तक मार करने वाली हमारी ये मिसाइल स्वदेशी MIRV तकनीक से लैस हो गई है. सफल परीक्षण के बाद इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री ने दी. इस मिसाइल को ऐसी ताकत मिल गई है कि ये एक बार में दुश्मनों के कई ठिकानों पर हमला कर सकती है.

The Agni group of missiles designed and developed by the Defence Research and Development Organisation (DRDO) has evolved over the years with new technology added with every new version. Watch the video to know more.