अहमदाबाद के चंडोला तालाब के सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के तहत अवैध निर्माण हटाने का दूसरा चरण चल रहा है. इस कार्रवाई में 3000 पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में 8000 से ज्यादा अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे, जिससे ढाई लाख स्क्वायर मीटर भूमि खाली होगी. अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि, 'सबसे ज्यादा बांग्लादेशी जो है वो यही से पकड़े जाते हैं.'.