अहमदाबाद में लोगों को प्रदूषण मुक्त माहौल और साफ हवा देने के लिए खास पहल की गई है. शहर में अलग-अलग ज़ोन में ऑक्सीजन पार्क बनाए गए हैं. अहमदाबाद नगर निगम द्वारा मियावाकी पद्धति के अनुसार ये पार्क तैयार किए गए हैं. सिंधु भवन रोड स्थित ऑक्सीजन पार्क 27,200 वर्गमीटर इलाके में बना है. इसमें नीम, आम, आंवला, जामुन, बादाम, बेल, सागवान, शीशम और अमरूद सहित कई प्रकार के पेड़-पौधे लगाए गए हैं. पार्क में 1.67 लाख वृक्ष मौजूद हैं. इसके निर्माण में 9 करोड़ रुपये की लागत आई है. पार्क में कसरत करने की सुविधाएं, बच्चों के लिए खेलकूद के इंतजाम, एक छोटा तालाब और फाउंटेन भी है.