scorecardresearch

Ahmedabad: कोकरा पुलिस स्टेशन में छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी

अहमदाबाद के कोकरा पुलिस स्टेशन में रक्षाबंधन का त्यौहार विशेष रूप से मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों की छात्राएं पुलिस स्टेशन में एकत्रित हुईं. छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी, जो इस बार की खुशियों का प्रतीक बनी. उन्होंने पुलिसवालों को टीका लगाया, उनकी कलाई में राखी बांधी, आरती उतारी और उन्हें मिठाई खिलाई. इस मौके पर छात्राओं ने पुलिसकर्मियों के प्रति सम्मान दिखाते हुए सैल्यूट किया, जिसके जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें सैल्यूट किया. इस पावन अवसर पर छात्राओं ने पुलिसकर्मियों से आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान हर किसी के चेहरे पर खुशी की एक अलग ही झलक दिखाई पड़ रही थी. यह आयोजन पुलिस और समुदाय के बीच सौहार्द और सम्मान का एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है.