scorecardresearch

Ahmedabad की 'स्कूटर वाली बा', 80 पार दो बहनों की जय-वीरू सी दोस्ती और हिम्मत की कहानी

अहमदाबाद में 86 और 83 वर्षीय दो बहनें स्कूटर चलाकर आत्मनिर्भरता और साहस का संदेश दे रही हैं, जिन्हें लोग 'स्कूटर वाली बा' के नाम से जानते हैं. एक बहन का मानना है कि 'डर नहीं होना चाहिए', और इसी हौसले से वे रोजमर्रा के काम स्वयं करती हैं. इनमें से एक ने 62 वर्ष की आयु में स्कूटर चलाना सीखा ताकि किसी पर निर्भर न रहना पड़े.