scorecardresearch

AI से मौसम की सटीक भविष्यवाणी, 6 घंटे पहले मिलेगी जानकारी, देखिए

एआई तेजी से हमारी जिंदगी का हिस्सा बन रहा है. साइंस टेक्नोलॉजी से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल बढ़ रहा है. अब अमेरिका में एआई के जरिए एक ऐसी खोज हुई है जो मौसम पूर्वानुमान के क्षेत्र में क्रांति ला सकती है. एआई अब मौसम की सटीक जानकारी देगा. एआई के जरिए स्थानीय मौसम की सटीक जानकारी 6 घंटे पहले मिल सकेगी. अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिससे मौसम की सटीक भविष्यवाणी की जा सकती है. अमेरिका का नेशनल ओशनिक एटमोस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) ने एक तकनीक डेवलप की है जिसे हेच ट्रिपल आर कास्ट कहा जाता है. यह हाई रेजोल्यूशन रैपिड रिफ्रेश कास्ट है. इससे लगभग छह किलोमीटर तक की तकनीकी जानकारी मिल पाएगी और यह एक से छह घंटे की भविष्यवाणी भी कर पाएगा. एआई का यह मॉडल तीन साल के पूरे डेटा को फीड करके डेवलप किया गया है. इस डेटा के जरिए कई अनुमान मिलते हैं, जिनसे मौसम जनित समस्याओं से निजात मिल सकती है. भारत भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, खासकर पुणे का इंस्टीट्यूट एक एआई मॉडल डेवलप कर रहा है. यूरोप और चाइना जैसे बड़े समूह भी एआई को हथियार बनाकर मौसम की जानकारी मुहैया करवा रहे हैं.