scorecardresearch

Airforce के Mig-21 बाइसन लड़ाकू विमान की चौथी स्क्वॉड्रन को दी गई विदाई, देखिए आख़िरी उड़ान

वायुसेना के मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान की चौथी स्क्वॉड्रन को विदाई दे दी गई. इसने राजस्थान के बाड़मेर से आख़िरी बार उड़ान भरी. इस दौरान ये लड़ाकू विमान वहां के आसमान पर आख़िरी बार नज़र आया. उसे सुखोई-30 MKI ने भी साथ में उड़ानभर कर सलामी दी.एयर चीफ़ मार्शल वी.आर.चौधरी ने पहले ही कहा था कि 2025 तक मिग-21 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद हो जाएगा.

The fourth squadron of MiG-21 Bison fighter aircraft of the Air Force was bid farewell. It took off for the last time from Barmer, Rajasthan. During this time, this fighter plane was seen in the sky there for the last time.