scorecardresearch

लद्दाख में 15000 फीट पर आकाश प्राइम का सफल परीक्षण, कई चुनौतियों को किया पार मिसाइल ने

भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट ने लद्दाख में 15,000 फीट की ऊंचाई पर आकाश प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण कम ऑक्सीजन और कम वायु घनत्व जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हुआ, जहाँ मिसाइल का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है. आकाश प्राइम, आकाश डिफेंस सिस्टम का एक उन्नत संस्करण है, जिसे विशेष रूप से पहाड़ी इलाकों के लिए तैयार किया गया है. इसमें आरएफ सीकर सिस्टम लगा है, जो तेजी से आ रहे लक्ष्यों का पता लगाकर उन्हें नष्ट कर सकता है. आरएफ सीकर मिसाइल की आंख और दिमाग की तरह काम करता है, जो उसे सटीक रूप से लक्ष्य को ट्रैक करने में सक्षम बनाता है.