scorecardresearch

भारत के घातक आकाश प्राइम का लद्दाख में सफल परीक्षण, 'मेक इन इंडिया' की बड़ी जीत

आकाश प्राइम मिसाइल सिस्टम का विकास भारत की 'मेक इन इंडिया' पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुआ है. यह जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है. आकाश प्राइम 4200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगभग 30 किलोमीटर दूर मौजूद लक्ष्य पर सटीक निशाना लगा सकती है. इसकी क्षमता 60 किलो है. यह रियल टाइम मल्टी सेंसर डेटा प्रोसेसिंग तकनीक से लैस है और एक बार में कई लक्ष्यों पर निशाना साध सकती है. एक लॉन्चर एक समय में 16 लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है. आकाश प्राइम को 16 जुलाई को लद्दाख में 15,000 फीट की ऊंचाई पर सफलतापूर्वक टेस्ट किया गया है.