scorecardresearch

Akashteer Defence System: पाकिस्तान पस्त! भारत के 'आकाश तीर' ने दुश्मन के ड्रोन-मिसाइल हमले किए नाकाम, जानिए इसकी खासियत

भारत के स्वदेशी AI एयर डिफेंस सिस्टम 'आकाश तीर' ने जम्मू में 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान दुश्मन के ड्रोन और मिसाइल हमलों को विफल कर दिया। एक वक्ता के अनुसार, "हमारा इरादा बिल्कुल क्लियर था। एनिमी के टेर्रोरिस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्फिल्ट्रेशन में सपोर्ट कर रही पोस्ट को प्रिसाइस तरीके से डिस्ट्रॉय करना है।" इस सिस्टम ने दुश्मन के सैन्य ठिकानों पर भारी बमबारी कर उन्हें काफी क्षति पहुंचाई।