scorecardresearch

Akshay Chaitanya Sanstha: सेवा का दूसरा नाम है अक्षय चैतन्य संस्था, हर रोज 18 हजार लोगों को मिलता है मुफ्त भोजन

मुंबई में अक्षय चैतन्य संस्था रोजाना 18 हजार से ज्यादा लोगों को मुफ्त में भोजन मुहैया करा रही है. इस्कॉन के हरे कृष्णा मूवमेंट के तहत ये संस्था जरूरतमंद लोगों की मदद में जुटी है. ये संस्था उन लोगों के लिए राहत का पैगाम है जो अपनों का इलाज कराने के लिए दूसरे शहरों से मुंबई आते हैं.