scorecardresearch

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर देशभर में उत्सव, जानें पूजा विधि, महत्व और शुभ संयोग

पूरा देश अक्षय तृतीया का पावन उत्सव मना रहा है, श्रद्धालु प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी में गंगा स्नान कर रहे हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, यह तिथि इतनी पावन है कि इस दिन बिना किसी मुहूर्त के शुभ कार्य की शुरुआत की जा सकती है. इस बार अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी नारायण और गजकेसरी योग सहित पांच महायोग बन रहे हैं, जो इसे और भी विशेष बनाते हैं.