scorecardresearch

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर मुंबई के मुंबा देवी मंदिर में आम के फलों से अद्भुत श्रृंगार, भक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना

अक्षय तृतीया के अवसर पर मुंबई के प्रसिद्ध मुंबा देवी मंदिर में आम महोत्सव मनाया गया, जिसमें माँ की प्रतिमा और पूरे मंदिर परिसर को आम के फलों से सजाया गया. इस दिन को हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना जाता है और किसी भी पुण्य कार्य का अनंत फल मिलता है. भक्तों ने माँ से प्रार्थना की, "जैसा मीठा इस फल का रस है, वैसा ही मीठा, आनंदमय, रस्मय जीवन सभी मनुष्य लोगों के जीवन में आये."