scorecardresearch

Rs 2000 Note: आपके पास है 2 हजार का नोट? यहां समझें अब 2 हजार के नोट का क्या होगा

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2 हजार रुपये के नोट को वापस लेने का फैसला किया है. RBI ने 2 हजार रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने की घोषणा की है. रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंक अब 2 हजार रुपए के नोट जारी नहीं करेगा. इसके साथ ही RBI ने साफ किया कि अभी मौजूदा 2 हजार के नोट मान्य रहेंगे.

The Reserve Bank of India has made the decision to remove Rs 2,000 denomination banknotes from circulation. It has requested everyone to exchange them by September 30, 2023.