scorecardresearch

नीलामी के टूटे सभी रिकॉर्ड, London में 143 करोड़ में बिकी Tipu Sultan की तलवार

टीपू सुल्तान की तलवार लंदन में नीलाम कर दी गई. इसे 1.4 करोड़ पाउंड यानी भारतीय रुपयों के हिसाब से करीब 143 करोड़ रु. में बेचा गया. इसी के साथ टीपू सुल्तान की इस तलवार नीलामी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. ये अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय वस्तु बन गई. बताया जाता है कि टीपू सुल्तान की ये तलवार 18वीं सदी में बनी थी और भारत छोड़कर गए अंग्रेज इसे अपने साथ ले गए थे. दावा है कि ये तलवार टीपू सुल्तान के महल के निजी कमरे से बरामद की गई थी. टीपू सुल्तान की ये तलवार स्टील की है और इस पर सोने से बेहतरीन नक्काशी की गई है.

Tipu Sultan's sword was auctioned in London. It is worth 1.4 crore pounds i.e. about 143 crores according to Indian rupees. Sold. With this, this sword auction of Tipu Sultan broke all records. It became the most expensive Indian item ever sold. It is said that this sword of Tipu Sultan was made in the 18th century and the British who left India took it with them. It is claimed that this sword was recovered from the private room of Tipu Sultan's palace. This sword of Tipu Sultan is made of steel and has been beautifully carved with gold.