आज से शुरू होने जा रहे संसद के बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. संसद में शांति व्यवस्था और सदन की कार्यवाही बिना बाधा जारी रखने के लिए बुलाई गई बैठक में 27 राजनीतिक दलों के 37 नेताओं ने हिस्सा लिया. जिनमें NCP, TMC, BSP जैसे प्रमुख दल शामिल रहे. हालांकि, कांग्रेस का कोई भी नेता, बैठक के लिए नहीं पहुंचा. क्योंकि मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने श्रीनगर पहुंचे हुए थे. संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी के मुताबिक संसद के बजट सत्र को इस बार दो भागों में बांटा गया है. पहला भाग आज से शुरू होगा, जो 13 फरवरी तक चलेगा. इसमें सरकार आज आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट पेश करेगी, इसके एक दिन बाद यानी 1 फरवरी को आम बजट पेश होगा. देखें आज की बड़ी खबरें.
An all-party meeting was called before the budget session of the Parliament which is going to start today. 37 leaders of 27 political parties participated in the meeting called for peace and order in the Parliament and to continue the proceedings of the House without any hindrance. Watch this video To know more.