केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी दलों को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सैन्य अभियान की जानकारी दी जाएगी और सीमा सुरक्षा मामलों पर भी विमर्श होगा. बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष से खड़गे व राहुल गांधी के शामिल होने की संभावना है.