न्यूज पथ के सफर में अब सोशल अड्डा का रुख करते हैं, जहां आज बात होगी प्रधानपति या मुखियापति की. अगर आपने लोकप्रिय वेबसीरीज पंचायत देखी हो तो आपको प्रधानजी जरूर याद होंगे. जो असल में तो महिला प्रधान के पति हैं लेकिन गांव से जुडे सभी काम खुद करते या करवाते हैं. पंचायत व्यवस्था के तहत जब से महिलाओं को प्रधान चुनने की शुरुआत हुई, तब से प्रधानपति शब्द सामने आया. खासकर यूपी और बिहार जैसे राज्यो में प्रधानपति खुद में एक सम्मानसूचक पद जैसा हो गया है.
In the journey of News Path, let us now turn to Social Adda, where today we will talk about Pradhanpati or Mukhiyapati. If you have seen the popular webseries Panchayat, then you will definitely remember Pradhanji