scorecardresearch

Rajasthan News: अलवर में 167 साल से भगवान जगन्नाथ की निकाली जा रही विशेष रथयात्रा, पूरे शहर में फैली है रौनक

ओडिशा के पुरी शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ शहर भ्रमण पर निकली है. वहीं, राजस्थान के अलवर में भी भगवान जगन्नाथ के नाम पर निकाली जाने वाली रथयात्रा की रौनक बिखरी है. अलवर में भगवान जगन्नाथ और जानकी जी का विवाह इस रथयात्रा का सबसे खास पहलू है. विवाह की खुशी और रौनक अलवर के जगन्नाथ मंदिर की तस्वीरों में देखी जा सकती है. इस दौरान दूल्हे की तरह भगवान जगन्नाथ को हल्दी मेंहदी लगाई जाती है और गणेश पूजन के साथ विवाह उत्सव का शुभारंभ होता है. बीते 167 साल से भगवान जगन्नाथ की ये विशेष रथयात्रा निकाली जा रही है. अलवर रियासत काल के समय महाराजा इस रथयात्रा को रवाना करते थे और मंदिर में पूजन करते थे. अब जिला कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी इस मंगल विधान को संपन्न कराते हैं.