जम्मू कश्मीर में पवित्र अमरनाथ यात्रा चल रही है. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं. बड़ी बात ये है कि अमरनाथ यात्रा के पहले 5 दिन के दौरान 70,000 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं. उम्मीद है कि अगले दो दिनों में ये आंकड़ा एक लाख पार कर जाएगा.
During the first 5 days of the Amarnath Yatra, 70,000 devotees reached the Amarnath cave. It is expected that the figure will cross one lakh in a week. It is also expected that this time all the old records of Baba Barfani's darshan will be broken.