अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी शिवलिंग ने आकार ले लिया है, जिसकी पहली तस्वीर सामने आई है. करीब सात फीट ऊंचे शिवलिंग के दर्शन हेतु 3 जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा के लिए 3.6 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं और बर्फ हटाने व सुरक्षा समेत तैयारियां जारी हैं, जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी समीक्षा की है. स्थानीय सेवादार भी यात्रा के लिए तैयार हैं, जिनका कहना है, "हम तो रेडी है यात्रा तो हम तो निकलेगा घर से सेवा करने के लिए".